Skip to main content

THE UNFORGETABLE MOMENTS OF LIFE {ARTICLE 3}

जीवन के ऐसे पल जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

नमस्कार दोस्तों  में हूँ सौरव।  आप सबको मेरे ब्लॉग में स्वागत हे। आज में कुछ अलग करने वाला हूँ।  आज में आपको देशभक्ति से अलग ले जाकर आपको आपके जीवन के कुछ ऐसे लम्हों के बारे में बताऊंगा जो आप  कभी नहीं भूल पाएंगे।  इसके ऊपर मैंने एक कविता लिखी है। 
तो अर्ज किया हे,!!

बचपन के दिन चार 
न आएंगे बार बार 
वह पहला दिन स्कूल का 
माँ का बुना  हुआ  स्वेटर ऊन का। 

वह रंगीले चित्रों की किताब 
उसका नहीं हे कोई जवाब 
वह पापा का रोज स्कूल छोड़ने जाना 
हर दिन नई चीज़ मांगना। 

वह मस्ती दोस्तों के संग 
धूल से सना सारा अंग 
वह टॉम एंड जेरी का शो 
अब देखने का समाया कहाँ वो। 

वह बारिश में भीगना 
सर्दी पड़ने पर छींकना 
वह चॉकलेट के लिए रोना 
संडे को देर तक सोना। 

अब हम हो चुके हैं बड़े 
अपने दम पर अपने अपने पैरों पर खड़े 
बचपन की वह छोटे छोटे यादें 
हे भगवन हमें वापस से देदें। 

अभी तक याद  हे मुझे एक बात 
जिस दिन कोई था क्लास मॉनिटर 
में और मेरे दोस्तों ने मिलकर 
कर दिया था उसका रहना खटर - पटर। 

जो बने क्लास मॉनिटर वो अपनी मर्ज़ी चलाता हे 
दिमाग तो कुछ हे नहीं हमपर शासन जमता हे 
खुद हमेशा बात करता हे और हमें चुप करता हे 
कॉपी पेंसिल लेकर बस नाम लिखने लग जाता हे 
जब क्लास में टीचर नहीं तो खुद टीचर बन जाता हे 
अपनी तो बस गलती माफ़ हमें बलि चढ़ाता हे। 

बचपन के वो दी जिसमे न थी कोई डांट और मर 
चाहे हम करदें कोई भी सिमा पर 
मिलती थी तो सिर्फ प्यार 
चाहे काम कितना भी हो बेकार। 

मिलजुलकर हम दोस्त सब कितने खेलते 
कभी इधर तो कभी उधर उछलते 
दौड़ते दौड़ते कभी निचे गिरते 
पडोशी के घर में बॉल मरकर कांच तोड़ते। 


सो जाते क्लास में पढ़ते पढ़ते 
ऑंखें घूम जाती है ब्लैकबोर्ड को देखते देखते 
सोचता हूँ के वो कितने काले थे 
दिलवाले नहीं वो पढाई के रखवाले थे। 

ब्रेक में खाना निकलते ही जैम जाती हे भीड़ 
इतने भीड़ में मुझे आती थी चीड़ 
लेकि इन सबकी मुझे पद गयी आदत 
अब तो खाना १० सेकंड में ख़तम होंगे चाहे कोई कितनी भी करे इबादत।


स्कूल के टीचर जो हको पढ़ते थे 
पढ़ने से ज्यादा हमको मरते थे 
क्लास में बिठाने के आलावा क्लास से निकल दिया जाता 
प्रधानआचार्य  मुँह से निकलता हे माता। 


बस यही हैं वो लम्हें 
जिसे हम नहीं भूल सकते 
जीवन भर हमेशा याद रखेंगे दोस्ती निभाते निभाते। 






















Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Cyberpunk: Phantom Liberty - Unveiling the June Release, Expansive Open World, and Innovative Gameplay Mechanics

Introduction: Cyberpunk: Phantom Liberty, the highly anticipated futuristic role-playing game, is set to captivate gamers worldwide with its June release. With its immersive storyline, stunning visuals, and innovative gameplay mechanics, this game promises to redefine the cyberpunk genre. In this SEO ranking article, we delve into the release details of Cyberpunk: Phantom Liberty and provide exciting insights into its gameplay, ensuring you stay informed and ready for this immersive gaming experience.June Release: Unveiling the Cyberpunk World Cyberpunk: Phantom Liberty is scheduled to launch in June, unveiling a sprawling cyberpunk world filled with intrigue, advanced technology, and gripping narratives. The release date offers gamers the opportunity to embark on a thrilling journey through a dystopian future, exploring a richly detailed world and interacting with its diverse characters. As the release approaches, anticipation builds, and players can prepare to dive into an immersive...

DO YOU REALLY LOVE YOUR COUNTRY ?

            👷भारत ₹👤 हमारा 👽 ऊँचा 👧👦रहे.👯   नमस्ते दोस्तों मैं हूँ सौरव सुभकांता दाश । इस ब्लॉग में मैं आप सबके मन में भारत के लिए एक देशभक्ति का भाव लाना चाहता हूँ। क्या आप सब अपने देश को प्यार करते हें ? अगर हाँ तो क्या आप अपने देश भारत के लिए कुछ करना कहते हें ? सबका जबाब हाँ होगा लेकिन कोई कुछ नहीं करेगा। सब सिर्फ अपने बारे में सोचते हें। बाहर के देशों में अपने देश का नाम लेना कोई बड़ी बात नहीं हे !!! भारत के लिए देशभक्ति सबसे बड़ी बात हे ! इस ब्लॉग में मैं आपके मन में देश  में जाग्रत होने बाली समस्याओं के बारेमे प्रचार करूँगा। अगर यह ब्लॉग आपको अच्छा लगे तो कमेंट जरूर कीजियेगा। अगर अच्छा न लगे तो इसके अपडेट के लिए कुछ आईडिया जरूर दीजिएगा। में हर हफ्ते अपने ब्लॉग को अपडेट करूँगा।  PROUD TO BE AN INDIAN

ONE DAY WITHOUT ELECTRICITY IN OUR COLONY !!!!

ONE DAY WITHOUT ELECTRICITY IN OUR COLONY ?!!!? HELLO everyone MYSELF SOURAV ONCE AGAIN WANT TO WELCOME YOU ALL WITH ANOTHER FANTASTIC POEM ON "one day without electricity". VANISHING OF ELECTRICITY FROM OUR HOMES IS VERY IRRITATING AND DISTURBING. WE FEEL VERY MUCH ANNOYING AT THIS STAG OF MOMENT. TODAY I HAD A LINE CUT FROM MORNING 8 TO EVENING 7O'CLOCK. IT MADE ME REALLY ANNOYING BUT I GOT HAPPY BECAUSE I WAS NOT IN HOME. I WENT FOR CERTAIN PURPOSES OUTSIDE WHERE THERE IS NO LINE CUT.  SO FOR THIS VERY FUNNY AND INTERESTING TOPIC, I AM GOING TO PRESENT A SHORT POEM IN FRONT OF YOU ALL.  THE DAY WITHOUT ELECTRICITY...... Faced with the day With a hot and hurting sunray Directly falling on my face Causing my body and hot rays with a race. I got up early With a face ugly Washed my faced with water Droplets felled upon my shirt like rain patter. That was the time For the little but considerable crime ...