जीवन के ऐसे पल जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। नमस्कार दोस्तों में हूँ सौरव। आप सबको मेरे ब्लॉग में स्वागत हे। आज में कुछ अलग करने वाला हूँ। आज में आपको देशभक्ति से अलग ले जाकर आपको आपके जीवन के कुछ ऐसे लम्हों के बारे में बताऊंगा जो आप कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके ऊपर मैंने एक कविता लिखी है। तो अर्ज किया हे,!! बचपन के दिन चार न आएंगे बार बार वह पहला दिन स्कूल का माँ का बुना हुआ स्वेटर ऊन का। वह रंगीले चित्रों की किताब उसका नहीं हे कोई जवाब वह पापा का रोज स्कूल छोड़ने जाना हर दिन नई चीज़ मांगना। वह मस्ती दोस्तों के संग धूल से सना सारा अंग वह टॉम एंड जेरी का शो अब देखने का समाया कहाँ वो। वह बारिश में भीगना सर्दी पड़ने पर छींकना वह चॉकलेट के लिए रोना संडे को देर तक सोना। अब हम हो चुके हैं बड़े अपने दम पर अपने अपने पैरों पर खड़े बचपन की वह छोटे छोटे यादें हे भगवन हमें व...
Stay informed and up-to-date with our daily blog, delivering timely updates on news, trends, and events from around the world in a concise format. Get your daily dose of information, curated for quick consumption, keeping you in the know and ahead of the curve. Start your day with our insightful updates